live
S M L

‘जग्गा जासूस’ का दूसरा गाना ‘गलती से मिस्टेक’ हुआ रिलीज

'गलती से मिस्टेक' गाने के यूट्यूब पर हुए 6 लाख से ज्यादा व्यूज

Updated On: Jun 10, 2017 12:28 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
‘जग्गा जासूस’ का दूसरा गाना ‘गलती से मिस्टेक’ हुआ रिलीज

अनुराग बासु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का गाना ‘गलती से मिस्टेक’ रिलीज हो गया है. जिसके यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसका दूसरा गाना ‘गलती से मिस्टेक’ रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर कपूर अपने साथियों के साथ नाच गा रहे हैं. अनुराग की फिल्म की एक खासियत नजर आती है इस गाने में कि उन्होंने पूरी फिल्म का पैटर्न ही ग्रीन रखा है जिसकी वजह से गाने भी दिखने में अच्छे लग रहे हैं.

इस फिल्म का इन दिनों प्रोमोशन किया जा रहा है, लेकिन रणबीर और कटरीना के बीच दूरियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. दोनों गाने की रिलीज के दरम्यान साथ ही बैठे थे. मीडिया से रु-ब-रु हो रही कटरीना से पत्रकारों ने जब ये पूछा कि गलती करने की क्या उम्र होती है तो कटरीना उस सवाल से बचती नजर आईं. ये देखकर अनुराग बासु ने जवाब दिया कि, ‘गलती करने की कोई उम्र नहीं होती, कोई भी कभी भी कर सकता है.’ फिर जब यही सवाल रणबीर से किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘गलती कोई नहीं करता, हर कोई सीखता है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे सीखते हैं.’

रणबीर ने कटरीना के साथ फिल्म का प्रोमोशन करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम सभी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और हम चाहते हैं कि ये फिल्म लोगों के बीच अच्छे तरीके से पेश हो. लोगों को फिल्म का कंटेंट अच्छा लगना चाहिए और कटरीना के प्रोमोशन कर देने भर से फिल्म चलने वाली नहीं है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi