'ए जेंटलमैन : सुंदर, सुशील, रिस्की' में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी. फिल्म के निर्माताओं ने जैकलीन उर्फ काव्या का एक्शन वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने मारधाड़ वाले अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है.
जैकलीन उर्फ सेक्सी काव्या इस वीडियो में हमें ऐसे जोखिम से रूबरू कराएंगी, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. अभिनेत्री पहली बार धमाकेदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी. अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए जैकलीन ने कहा, "मैं 'ए जेंटलमैन..' के लिए भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे बंदूक पर हाथ आजमाने का मौका मिला."
Trailer : धमाकेदार एक्शन करते ये सिद्धार्थ ‘जेंटलमैन’ तो नहीं लगते
जैकलीन को एक-साथ दो बंदूकों का इस्तेमाल कर अपना एक्शन दिखाना था. जैकलीन के एक्शन के बारे में सिद्धार्थ ने कहा, "एक्शन करते समय जैकी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वह एक ऐसी लड़की हैं, जिसके एक नहीं, बल्कि दो बंदूकों के साथ एक्शन से हर कोई हैरान है."
'ए जेंटलमैन : सुंदर, सुशील, रिस्की' गौरव और ऋषि के जीवन में उत्पन हुई गलत पहचान और रोमांच के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का शुभारंभ करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा 'अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था.'
केंद्र सरकार पर यशवंत सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि संसद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है, लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया
SSC.nic.in पर कैंडिडेट गलत आंसर के बारे में शिकायत भी कर सकते हैं