live
S M L

जैकलीन ने की रास्ते पर अपने फैंस से बात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आएंगी

Updated On: Jan 20, 2019 10:37 AM IST

Arbind Verma

0
जैकलीन ने की रास्ते पर अपने फैंस से बात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

जैकलीन फर्नांडिस की साल 2018 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ आई थी. इस फिल्म के बाद उनकी कोई फिल्म अब तक नहीं आई है. हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत के साथ जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आएंगी. लेकिन हाल ही में जैकलीन ने कुछ ऐसा किया जिससे वो सुर्खियों में आ गई हैं.

जैकलीन ने की अपने फैंस से बात

जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. लेकिन जितना वो सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ी रहती हैं, उतना ही वो हकीकत में भी लोगों से मिलती रहती हैं. हाल ही में वो अपनी गाड़ी में किसी काम से जा रही थीं तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोग मिल गए जिन्होंने खुद को जैकलीन का फैन बताया. जैकलीन की कार सिग्नल पर ही खड़ी थी, जिसकी वजह से कुछ लोग उनकी कार की खिड़की के पास आ गए. जैकलीन ने कार का शीशा नीचे कर उनसे बातचीत भी की. जैकलीन ने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं, तो उन्होंने बताया कि वो नागपुर से हैं. इस वीडियो को जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट भी किया है.

ड्राइव में सुशांत के साथ आएंगी नजर

जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आएंगी. ये फिल्म काफी वक्त से ठंडे बस्ते में पड़ी थी लेकिन अब ये जल्द ही रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi