live
S M L

फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जैकी को मिला आॅस्कर

चीन के मशहूर अभिनेता जैकी चैन को आॅस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Updated On: Nov 18, 2016 04:21 PM IST

FP Staff

0
फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जैकी को मिला आॅस्कर

चीन के मशहूर अभिनेता जैकी चैन को आॅस्कर (ऑनरेरी) अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्मों में अपने लंबे योगदान के लिए मिला है.

अपने 56 साल के करियर में जैकी चैन ने 200 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं. जैकी के साथ यह अवॉर्ड ब्रिटिश फिल्म एडिटर ऐने वी कोट्स, कास्टिंग डाइरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्युमेंटरी फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को भी नवाजा गया है.

अवॉर्ड समारोह में जैकी ने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मेरे पिता हमेशा मुझसे पूछते थे कि तुम्हारे पास सबकुछ है, फिर ऑस्कर क्यों नहीं है? मैं उनसे कहता कि मैं कॉमेडी एक्शन फिल्में बनाता हूं.आज से 23 साल पहले मैंने हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन के घर ऑस्कर मेडल देखा था. तब मैंने उसे छुआ, चूमा और लगा कि यह मेडल मुझे भी चाहिए. आज वह सपना पूरा हुआ है.'
जैकी चैन ने करियर की शुरुआत से ब्रूस ली की फिल्मों में स्टंट किए थे. 62 साल के जैकी फिल्मों में अपने स्टंट खुद ही करते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi