अभिनेता जैकी श्रॉफ अब ट्रैफिक पुलिस बन गए हैं. आपको यकीन नहीं हो रहा है न? हमें भी यकीन नहीं हो रहा है लेकिन जो वीडियो सामने आई है, उससे तो कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. क्योंकि जैकी दादा ने ही ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
जैकी श्रॉफ बने ट्रैफिक पुलिस
जैकी श्रॉफ इन दिनों लखनऊ में अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम्’ की शूटिंग में बिजी हैं. वो शूटिंग के लिए पुराने लखनऊ स्थित रूमी दरवाजा इलाके में गए थे, जहां वो ट्रैफिक जाम में फंस गए. इस दौरान उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर रास्ता क्लियर करवाया और फिर कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. इस वीडियो को खुद जैकी श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस वीडियो में वो अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक क्लियर कराते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इसकी रिकॉर्डिंग शायद कार में बैठे किसी शख्स ने की है.
Lucknow Traffic Control... pic.twitter.com/axCnD3DYQy
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) July 22, 2018
तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘प्रस्थानम्’
आपको बता दें कि, जैकी श्रॉफ अपनी इस फिल्म के लिए ही इन दिनों लखनऊ में हैं. ये फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन में बन रही है, जो कि तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम्’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को देव कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, मनीषा कोइराला, अमायरा दस्तूर और अली फजल नजर आएंगे. इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.