live
S M L

‘पलटन’ का नया पोस्टर जेपी दत्ता ने किया रिलीज, भारतीय झंडे को सलाम करते दिखे सितारे

जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ 1962 में लड़ी गई भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है

Updated On: Aug 15, 2018 05:49 PM IST

Arbind Verma

0
‘पलटन’ का नया पोस्टर जेपी दत्ता ने किया रिलीज, भारतीय झंडे को सलाम करते दिखे सितारे

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड सितारे लगातार ट्वीट करके लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में डायरेक्टर जेपी दत्ता ने लोगों को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी आने वाली फिल्म ‘पलटन’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहा है.

पलटन का नया पोस्टर हुआ रिलीज

डायरेक्टर जेपी दत्ता ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. 15 अगस्त यानि आज के दिन रिलीज किए गए पोस्टर को देखकर ये लगता है कि इस पोस्टर में दिखाए गए किरदार आजादी का जश्न मना रहे हैं और लोगों को युद्ध जीतने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जेपी दत्ता ने पहले भी कई सारी फिल्में भारत के युद्धों पर बनाई है जो बेहद ही अलग और देशभक्ति की भावना को बल देने वाली रही हैं. उनकी ये फिल्म भी लोगों में उसी भावना का एक बार फिर से संचार करेगी. इस पोस्टर में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीच चौधरी, लव सिन्हा और सिद्धांत कपूर भारतीय तिरंगे को सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं.

7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि, जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ 1962 में लड़ी गई भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi