सीरियल 'इश्कबाज' में आने वाले एपिसोड में आपको जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस आने वाले ट्विस्ट से हम आपको यहीं एडवांस में अपडेट कर देते हैं.जैसा कि मौजूदा स्टोरी लाइन में आपने देखा कि 'इश्कबाज' में 3 महीने का लीप आ गया है.
इस लीप के बाद शिवाय का अवतार बदल गया है. शिवाय को अनिका से जुदाई का गम अंदर ही अंदर सता रहा है.
अब शिवाय अंदर ही अंदर परेशान रहने लगा है और अब उसे बात बात पर गुस्सा भी आने लगा है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की शिवाय एक चॉल के पास से गुजरेगा.
इस चॉल से उसे अनिका की याद आने लगेगी क्योंकि अनिका भी ऐसे ही एक चॉल में ही रहती थी. इसके बाद शिवाय का गुस्सा चॉल पर निकलने लगेगा.
शिवाय ने मचायी चॉल में तोड़-फोड़
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवाय चॉल में बेसबॉल स्टिक लेकर घुस जाएगा.
शिवाय का गुस्सा चॉल के बोर्ड और मकानों पर निकलेगा. शिवाय बेसबॉल स्टिक से चॉल में तोड़-फोड़ मचा देगा.
इसके बाद शिवाय को पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगा जहां पुलिस अफसर उसे देखकर चौंक जाएगा.
वहीं शिवाय अपने परिवार और सभी टेंशन्स से दूर रहने के लिए पुलिस स्टेशन में पनाह लेना चाहेगा. इसलिए उसने ये तोड़-फोड़ मचाई है.
अनिका-शिवाय का होगा आमना सामना
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिका और शिवाय दोनों एक दरगाह पर पहुंचेंगे. इस दरगाह पर दोनों दुआएं मांगकर निकलने लगेंगे तभी एक दूसरे से टकरा जाएंगे. लेकिन इस टकराव के बाद भी दोनों एक दूसरे को देख नहीं पाएंगे.
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पांच बार हुबली से विधायक रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है