live
S M L

'इश्कबाज' के 'ओमकारा' ने गुपचुप तरीके से की थी को-स्टार से सगाई, अब किया शादी की तारीख का एलान

मनोरंजन | Rajni Ashish | Aug 23, 2018 04:09 PM IST
X
1/ 6
स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'इश्कबाज' में ओमकारा सिंह ओबरॉय के रोल में नजर आने वाले टीवी के हैंडसम हंक कुणाल जयसिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है.

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'इश्कबाज' में ओमकारा सिंह ओबरॉय के रोल में नजर आने वाले टीवी के हैंडसम हंक कुणाल जयसिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है.

X
2/ 6
जैसा कि हमने आपको बहुत पहले बताया था कि कुणाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और को-स्टार रही भारती कुमार से मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में सीक्रेटली सगाई कर ली थी.

जैसा कि हमने आपको बहुत पहले बताया था कि कुणाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और को-स्टार रही भारती कुमार से मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में सीक्रेटली सगाई कर ली थी.

X
3/ 6
अब कुणाल ने अपनी शादी के बारे में एलान कर दिया है. स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए कुणाल ने बताया है कि 'हां, दिसंबर में शादी कर रहा हूं. लेकिन मैं अभी उसपर ज्यादा बात नहीं करना चाहता

अब कुणाल ने अपनी शादी के बारे में एलान कर दिया है. स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए कुणाल ने बताया है कि 'हां, दिसंबर में शादी कर रहा हूं. लेकिन मैं अभी उसपर ज्यादा बात नहीं करना चाहता".

X
4/ 6
 दरसअल कुणाल की शादी की तारीख का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने को-स्टार नकुल मेहता के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

दरसअल कुणाल की शादी की तारीख का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने को-स्टार नकुल मेहता के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

X
5/ 6
इसी फोटो पर कुणाल के एक और को-स्टार और पॉपुलर एक्टर निकितिन धीर ने एक कमेंट करते हुए ये खुलासा कर दिया कि कुणाल दिसंबर में भारती से शादी करने जा रहे हैं.

इसी फोटो पर कुणाल के एक और को-स्टार और पॉपुलर एक्टर निकितिन धीर ने एक कमेंट करते हुए ये खुलासा कर दिया कि कुणाल दिसंबर में भारती से शादी करने जा रहे हैं.

X
6/ 6
आपको बता दें कि कुणाल और भारती  मुलाकात V TV के शो 'द बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई थी.

आपको बता दें कि कुणाल और भारती मुलाकात V TV के शो 'द बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई थी.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी