live
S M L

इश्कबाज : शिवाय-अनिका की जिंदगी में आने वाला है शॉकिंग ट्विस्ट, शो के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

इश्कबाज' की कहानी में 5 साल का लीप आने वाला है

Updated On: Oct 09, 2018 04:04 PM IST

Rajni Ashish

0
इश्कबाज : शिवाय-अनिका की जिंदगी में आने वाला है शॉकिंग ट्विस्ट, शो के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

स्टार टीवी के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' को शुरूआती दौर में दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन वक्त के साथ इस शो में भी ठहराव आ गया.

स्टार टीवी के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' को शुरूआती दौर में दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन वक्त के साथ इस शो में भी ठहराव आ गया.

शो में वही घिसी पीटी कहानी दोहराई जाने लगी जिससे शो की टीआरपी घटने लगी. अब शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए इश्कबाज के मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.

शो में वही घिसी पीटी कहानी दोहराई जाने लगी जिससे शो की टीआरपी घटने लगी. अब शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए इश्कबाज के मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.

[caption id="attachment_31846" align="alignnone" width="742"]
पिंकविला की एक ताजा खबर की मानें तो 'इश्कबाज' के निर्माता शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए इसकी कहानी को 5 साल आगे बढ़ाया जा रहा है. पिंकविला की एक ताजा खबर की मानें तो 'इश्कबाज' के निर्माता शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए इसकी कहानी को 5 साल आगे बढ़ाया जा रहा है..[/caption]

बताया जा रहा है कि इश्कबाज में लीप के बाद भी किरदार वहीं रहेंगे जो मौजूदा कहानी में नजर आ रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ मेकर्स कुछ और नए किरदारों की एंट्री कराएंगे.

बताया जा रहा है कि इश्कबाज में लीप के बाद भी किरदार वहीं रहेंगे जो मौजूदा कहानी में नजर आ रहे हैं लेकिन इसके साथ-साथ मेकर्स कुछ और नए किरदारों की एंट्री कराएंगे.

'इश्कबाज' की प्रोड्यूसर गुल खान ने खुद लीप की खबरों पर गलत बताया है लेकिन पिंकविला ने यह दावा किया है कि शो को निर्माता जल्द ही एक नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगे

'इश्कबाज' की प्रोड्यूसर गुल खान ने खुद लीप की खबरों पर गलत बताया है लेकिन पिंकविला ने यह दावा किया है कि शो को निर्माता जल्द ही एक नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगे

 अब देखना होगा कि इस ट्रैक के आने से शो की टीआरपी में कितना उछाल आता है.

अब देखना होगा कि इस ट्रैक के आने से शो की टीआरपी में कितना उछाल आता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi