live
S M L

इश्क में मरजावां Written Update : क्या आरोही होगी दीप से बदला लेने में कामयाब?

आरोही और अभिमन्यु ने करवाचौथ के दिन दीप को खत्म करने का प्लान बनाया है

Updated On: Oct 26, 2018 03:20 PM IST

Rajni Ashish

0
इश्क में मरजावां Written Update : क्या आरोही होगी दीप से बदला लेने में कामयाब?

कलर्स के पॉपुलर शो इश्क में मरजावां में इन दिनों रिवेंज वाला ड्रामा चल रहा है. अगर आपने शो नहीं देखा तो कोई बात नहीं, हम अब आपके लिए कल के एपिसोड की पूरी कहानी लेकर आये हैं. आरोही ने अभिमन्यु के साथ मिलकर दीप से बदला लेने की ठान ली है. अब आरोही ने डॉक्टर का रूप बदलकर दीप के घर में एंट्री की है. वहीं अभिमन्यु भी दीप के घर उसकी मां का बॉडीगार्ड बन एंट्री ले ली है. आरोही और अभिमन्यु ने करवाचौथ के दिन दीप को खत्म करने का प्लान बनाया है. वहीं तारा दीप के साथ एक कार्ड्स का एक गेम खेलती है जिसमें दीप की हार हो जाती है. इसके बाद तारा दीप से कहती है कि उसे उसकी शर्त माननी होगी. तारा पहली शर्त ये रखती है कि डॉक्टर बनी आरोही को गले से लगाना होगा. वहीं दीप जो डॉक्टर से ना चाहते हुए भी गले लगता है तो उसे ऐसा फील होता है कि कहीं ये आरोही तो नहीं. वहीं दूसरी शर्त के मुताबिक दीप को दिन भर के लिए डॉक्टर को अपनी सेक्रेटरी बनाकर रखना होगा. जिसके लिए दीप मान जाता है. वहीं दूसरी तरफ दीप की मां को लेकर अभिमन्यु मंदिर जाता है जहां उसकी मुलाकात गुरुमां से होती है जो अभिमन्यु और आरोही के बारे में काफी चिंतित नजर आती है. वहीं दीप की मां अभिमन्यु से कहती है कि करवाचौथ पर वो तारा से दीप के लिए व्रत रखने को कहेगी. आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु तारा को नशीला पदार्थ देकर करवाचौथ के दिन दीप से बदला लेने में आरोही की मदद करता हुआ दिखाई देगा.

View this post on Instagram

A post shared by ArjunBijlani_love (@arjunbijlani_lik) on

View this post on Instagram

OMG this manpreet is hilarious..... Some funny moments of #manpreet and #deeprajsingh . #IMMJ @niasharma90 @arjunbijlani @colorstv . #NiaSharma #niasharma90 #arjunbijlani #arjunbijlani #arjia #arnia #ardeep #aria #aarohi #Deep #DeepRaichand #deeprajsingh #immj #IshqMeinMarjawan #ishqmeinmarjawan #colorstv

A post shared by Nia Sharma my World (@niasharma.world) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi