live
S M L

Yeh Hai Mohabbatein : शो के बंद होने की खबर पर दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया बड़ा बयान

दिव्यांका ने शो के बंद होने पर कहा 'मुझे नहीं लगता है कि अभी ये सीरियल बंद होगा'

Updated On: Dec 15, 2018 09:02 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Hai Mohabbatein : शो के बंद होने की खबर पर दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया बड़ा बयान

पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे पसंदीदा बहू हैं. टीवी की इस सबसे पॉपुलर बहू के फैंस के लिए हम एक शॉकिंग न्यूज लेकर आए हैं. कई वेबपोर्टल्स पर ये खबर आई है कि आने वाले अक्टूबर महीने में दिव्यांका का शो बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल जैसे स्टार्स से सजे इस शो ने 1500 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं और हाल ही में शो ने शानदार पांच साल पूरे किये हैं.

वहीं इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि एकता कपूर अपने शो के आखिरी एपिसोड के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही हैं और शो की पूरी टीम फाइनल एपिसोड की शूटिंग के लिए विदेश भी जाने वाली है जहां एक अच्छे मोड़ पर शो को खत्म किया जाएगा. लेकिन शो के खत्म होने की खबरों के बीच अब दिव्यांका त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है.

अब दिव्यांका ने इंडिया फोरम से इस शो के बंद होने पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 'शो के बंद होने के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है'. लेकिन दिव्यांका ने आगे कहा 'मुझे नहीं लगता है कि अभी ये सीरियल बंद होगा. खैर ये बंद नहीं हो रहा है.'

दिव्यांका के इस बयान के बाद उनके फैंस थोड़ी रहत महसूस कर रहे होंगे.

दिव्यांका त्रिपाठी बनेगी 'मास्टरशेफ'

वहीं खबरों के मुताबिक दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' के खत्म होने के बाद एकता कपूर के जल्द आने वाले एक वेब सीरीज में 'शेफ' के रोल में दिखाई देंगी जो की ऑल्ट बालाजी के लिए बनाया जा रहा है. दरअसल दिव्यांका और उनके शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बाद ऐसी खबर उड़ने लगी कि दिव्यांका शो में 'मास्टरशेफ' की भूमिका में दिखाई देंगी. हुआ यूं की एकता ने अपने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा' शुक्रिया प्यार, इशिका शेफ बनने जा रही है'

एकता के इस पोस्ट पर दिव्यांका ने लिखा “जी हां शेफ.”

WhatsApp_Image_2018-08-26_at_5_43_14_PM__2018-8-26-15-4-39_original WhatsApp_Image_2018-08-26_at_5_43_14_PM_(1)__2018-8-26-15-5-3_original

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi