जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज अब काफी करीब आ गई है. ये फिल्म अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है. लेकिन एक और शख्स हैं जिन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई है.
20 जुलाई को होगी ‘धड़क’ रिलीज
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसी के चलते बीती रात जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. जिन सेलिब्रिटीज ने फिल्म देख ली है, उनमें से एक जाह्नवी की बहन और अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल हैं. धड़क देखने के बाद सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘जाह्नवी कपूर तुमने धमाकेदार डेब्यू किया है. मुझे तुम पर गर्व है. तुम्हारी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईशान खट्टर तुमने भी कमाल काम किया है. इस शानदार फिल्म के लिए मैं शशांक खैतान को क्रेडिट देना चाहूंगी, जिन्होंने दोनों कलाकारों की मासूमियत को खूबसूरती से कैप्चर किया है.’
What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!!
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 14, 2018
श्रीदेवी के निधन से जाह्नवी थीं आहत
आपको बता दें कि, जब जाह्नवी कपूर अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, उसी समय उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था. इसकी वजह से जाह्नवी पूरी तरह से टूट गई थीं. डायरेक्टर शशांक खैतान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘जाह्नवी अपनी मां की मृत्यु के 13 दिन बाद ही धड़क के सेट पर लौट आई थीं. उन्होंने हमें कभी भी ये महसूस नहीं होने दिया कि वो भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजर रही हैं. 21 साल की लड़की के लिए ये बहुत ही बड़ी बात थी.’
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी