स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' और उसके स्पिन ऑफ शो 'दिल बोले ओबेरॉय' में जहां करंट स्टोरीलाइन में महासंगम को दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं इस महासंगम के बीच ये भी रूमर्स है कि शो की शुरुआत में दिखने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शो में वापसी होने वाली है.
शिवाय-अनिका को फिर से एक करने आएगी मल्लिका ?
सोशल मीडिया पर ये चर्चा आम है कि 'इश्कबाज' में सुरभि ज्योति कमबैक करने वाली है. सुरभि ने इस सीरियल में एक छोटा सा रोल अदा किया था. 'इश्कबाज'में नकुल मेहता यानी शिवाय की एक्स-गर्लफ्रेंड मल्लिका का रोल सुरभि ज्योति ने किया था. सुरभि ने अपने इस रोल के जरिए ही दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ दी थी.
शो की शुरुआत में मल्लिका की वजह से ही शिवाय और अनिका एक हुए थे. मौजूदा स्टोरीलाइन में शिवाय की मां पिंकी ने अनिका को शिवाय की जिदंगी से बाहर निकालने कि प्लानिंग कर ली है. यहां तक की पिंकी ने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए ओबेरॉय मेनशन में अनिका की नकली मां नयनतारा को ले आई. शिवाय की मां पिंकी शिवाय और अनिका को अलग करने की ठान चुकी है तो ऐसे में ये खबरें थी की अनिका और शिवाय को फिर से एक साथ लाने के लिए मल्लिका की होगी एंट्री.
शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने खबरों को बताया निराधार
शो की निर्माता गुल खान से जब सुरभि के कमबैक पर पूछा गया सवाल तो उन्होंने इसे सिरे खारिज कर दिया. गुल ने साफ कहा कि सुरभि का किरदार कमबैक नहीं कर रहा है. मतलब ये सुरभि के फैंस जो उन्हें 'इश्कबाज' में वापस देखना चाहते थे अभी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी