live
S M L

क्या ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख अब निर्देशन में आजमाने वाले हैं हाथ?

शाहरुख ने आगे बताया कि इसके पीछे उनके बेटे अबराम का हाथ है

Updated On: Jan 23, 2019 08:35 AM IST

Arbind Verma

0
क्या ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख अब निर्देशन में आजमाने वाले हैं हाथ?

शाहरुख खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन शाहरुख का जलवा अब भी लोगों के दिलों पर कायम है. लेकिन एक खबर उनसे जुड़ी हुई इन दिनों सामने आ रही है. ये खबर उनके डायरेक्शन करने से लेकर सामने आ रही है.

निर्देशन में नहीं आना चाहते शाहरुख

शाहरुख खान का मानना है कि निर्देशन का काम काफी अकेलापन वाला होता है और वो इस क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठते. शाहरुख खान ने निर्देशन से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘अभी नहीं यार, मेरे लिए निर्देशन में आना मुश्किल है. मैं महसूस कर सकता हूं कि फिल्म की कहानी कैसी बनने वाली है. हालांकि, मुझे ज्यादा इसके बारे में पता नहीं होता. मुझे अगर आप किसी फिल्म को करना चाहते हो तो आपको इसके प्लॉट के बारे में पता होना चाहिए. आप ये कहने के लिए कॉन्फिडेंट हों कि ये मेरी कहानी है.’

निर्देशन न करने के पीछे है अबराम का हाथ!

शाहरुख ने आगे बताया कि उनके निर्देशन न करने के पीछे उनके बेटे अबराम का हाथ है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पास अभी एक छोटा बच्चा भी है. तो अगर मैं एक डायरेक्टर बन जाऊंगा तो मुझे एक कमरे में 2 साल के लिए बंद होना पड़ेगा. जो अभी एक अच्छी बात नहीं होगी. अबराम के साथ बैठकर लिखना एक नामुमकिन बात है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi