live
S M L

सलमान अब इस कलाकार पर हुए मेहरबान, ‘दबंग 3’ में निभाएगा विलेन का किरदार

फिल्म के निर्माता अरबाज खान ये चाहते हैं कि ‘दबंग 3’ में नए कलाकार को ही विलेन के किरदार के लिए लिया जाए

Updated On: Jun 24, 2018 10:06 AM IST

Arbind Verma

0
सलमान अब इस कलाकार पर हुए मेहरबान, ‘दबंग 3’ में निभाएगा विलेन का किरदार

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ बॉलीवुड की काफी सफल फिल्मों में रही है. इस सीरीज की दोनों फिल्मों को लोगों ने खूब सराहा जिसके चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. अब इसी सीरीज की तीसरी फिल्म बनने जा रही है जिसे लेकर भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही ये खबर आई थी कि सलमान ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ की शूटिंग एक साथ करेंगे. लेकिन एक और बड़ी खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

कौन बनेगा दबंग 3’ में विलेन?

सलमान खान ने ‘रेस 3’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया के सामने ये बात कही थी कि वो अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देना चाहते हैं, इसीलिए वो ‘भारत’ और ‘दबंग 3’ की शूटिंग एक साथ करेंगे. हालांकि, उस दौरान सलमान ने ये नहीं बताया कि, ‘दबंग 3’ में विलेन का रोल कौन निभाएगा? फिल्मफेयर की ताजा खबर की मानें तो इस फिल्म के निर्माता साकिब सलीम को अपनी फिल्म में विलेन बनाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. और तो और सलमान ने खुद साकिब सलीम की सिफारिश निर्माताओं से की है.

अरबाज नए कलाकार को देखना चाहते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता अरबाज खान ये चाहते हैं कि ‘दबंग 3’ में नए कलाकार को ही विलेन के किरदार के लिए लिया जाए. हालांकि, साकिब सलीम के नाम पर अभी तक औपचारिक घोषणा तो नहीं हो पाई है लेकिन सलमान ने अगर सिफारिश कर दी है तो अरबाज मना कर ही नहीं पाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi