live
S M L

विवादों से दूर विकास बहल की जिंदगी में खिले प्यार के फूल, क्या बढ़ रही हैं गौहर से नजदीकियां?

गौहर खान और विकास बहल की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी

Updated On: Jan 03, 2019 10:05 AM IST

Arbind Verma

0
विवादों से दूर विकास बहल की जिंदगी में खिले प्यार के फूल, क्या बढ़ रही हैं गौहर से नजदीकियां?

पिछले कुछ महीनों पहले डायरेक्टर विकास बहल का नाम काफी विवादों में रहा है. #मीटू कैंपेन के तहत कई महिलाओं के जरिए उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. लेकिन अब विकास बहल की जिंदगी में प्यार के फूल खिल रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विकास बहल, गौहर खान के काफी करीब आ चुके हैं.

गौहर के प्यार में पड़े विकास

काफी विवादों में रहने के बाद अब डायरेक्टर विकास बहल की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री गौहर खान और डायरेक्टर विकास बहल काफी करीब आ चुके हैं. हालांकि, गौहर के करीबी दोस्तों का कहना है कि इन दोनों के बीच ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं हैं. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, गौहर के एक दोस्त ने कॉल करके कहा कि, ‘सुने, गौहर जानना चाहती है कि क्यों एक आदमी और औरत दोस्त नहीं हो सकते? विकास और गौहर बहुत अच्छे दोस्त हैं. हां, वो दोनों कई बार साथ मिले लेकिन इससे वो एक कपल कैसे हो सकते हैं? गौहर और विकास अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं लेकिन वो एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.’

कई बार दोनों साथ में हुए स्पॉट

आपको बता दें कि, गौहर खान और विकास बहल की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. विकास के मुश्किल भरे दिन में गौहर उनके साथ पूरी तरह से खड़ी रही थी. गौहर को कई बार विकास के ऑफिस आते-जाते देखा गया है. दोनों ने साथ में कई बार ट्रैवल भी किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi