live
S M L

Revealed: क्या ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही कर रही है अपने ऑनस्क्रीन ‘भाई’ को डेट?

सेट पर घंटों एक साथ काम करते-करते कई बार सेलिब्रिटी कपल असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं

Updated On: Aug 01, 2018 12:25 AM IST

Rajni Ashish

0
Revealed: क्या ‘ये है मोहब्बतें’ की रूही कर रही है अपने ऑनस्क्रीन ‘भाई’ को डेट?

टीवी शो के सेट पर घंटों एक साथ काम करते-करते कई बार सेलिब्रिटी कपल असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं. एक-दूसरे के साथ सालों तक बिजी शेड्यूल में काम करते रहने से ये कब एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, इन्हें खुद भी नहीं पता चलता है. शो के रोमांटिक सीन शूट करते-करते ये रील से रियल वर्ल्ड में भी रोमांस करने लगते हैं.

स्टार प्लस के हिट शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला के बच्चे, यानी कि भाई-बहन (आदित्य और रूही) के किरदार में नजर आने वाले अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया के अफेयर की खबरें भी आती रहती है.

A post shared by Aditi Bhatia (@aditi_bhatia4) on

इन दोनों ने मीडिया के सामने अपनी अफेयर की खबरों को कभी स्वीकारा नहीं है और ऐसी अटकलें चल रही थीं कि अदिति अपने को-एक्टर अभिषेक वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा अपनी नजदीकियों को नकारा है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'सवाल पूछो' फीचर की वजह से अदिति ने अपने फैंस के सवाल का जवाब दिया है. इस सवाल में अदिति के फैंस ने उनसे पूछा कि क्या आप रिलेशनशिप में हैं?

फैन के इस सवाल पर अदिति ने अपनी उसी बात को दोहराया. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, ''भगवान का शुक्र है कि मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं.''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi