live
S M L

शाहरुख ने नहीं की बीमार इरफान खान की मदद, सामने आई ये सच्चाई !

कैंसर रोग से पीड़ित इरफान खान इस समय अपने इलाज के लिए लंदन में मौजूद हैं

Updated On: Jun 26, 2018 06:01 PM IST

Akash Jaiswal

0
शाहरुख ने नहीं की बीमार इरफान खान की मदद, सामने आई ये सच्चाई !

न्यरो एंडोक्राइन ट्यूमर की बिमारी से पीड़ित इरफान खान बीते कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं. इसी बीच मीडिया में इरफान को लेकर खबर आई कि बॉलीवुड में उनके अजीज दोस्त शाहरुख खान ने अपने लंदन स्थित बंगले की चाभी इरफान खान के परिवारवालों को दे दी है ताकि वो और इरफान वहां आराम से घर जैसा ही महसूस कर सकें.

इस खबर को सुनने के बाद हर तरफ शाहरुख की काफी तारीफ भी की जा रही थी. लेकिन अब इरफान खान के प्रवक्ता ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा, “शाहरुख और इरफान को लेकर जो भी कहानियां चल रही हैं वो केवल अफवाह है. लगता है कि किसी ने अपने अविश्वसनीय सूत्र से लेकर ये खबर बनाई है. इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.”

आपको बता दें कि इरफान और शाहरुख निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘बिल्लू’ (2009) में साथ काम कर चुके हैं. अब इरफान फिल्म ‘कारवां’ में नजर आएंगे जो 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख अपनी फिल्म ‘जीरो’ के काम को लेकर व्यस्त हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi