live
S M L

2 दिन के लिए भारत आए इरफान खान ने किए त्र्यंबकेश्वर के दर्शन, पढ़ें

इरफान खान पिछले 7 महीनो से अपना इलाज लंदन में करा रहे हैं. जहां उनसे मिलने कई सितारे पहुंचे थे

Updated On: Nov 25, 2018 11:31 PM IST

Ankur Tripathi

0
2 दिन के लिए भारत आए इरफान खान ने किए त्र्यंबकेश्वर के दर्शन, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी नासाज तबीयत को लेकर बहुत चर्चा में रहे हैं. कुछ महीनों पहले ही इरफान खान ने एक ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कैंसर हुआ है. जिस वजह से अपने इलाज के लिए इरफान लंदन रवाना हो गए. वहीं दिवाली से पहले ये खबर थी की इरफान दिवाली मनाने भारत लौटेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लेकिन अब इरफान खान से जुड़ी बेहद रोचक जानकारी सामने आ रही हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार इरफान खान 2 दिन के निजी काम के लिए भारत आए थे. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं पड़ी. वेबसाइट को मिली जानकारी की मानें तो इरफान खान यहां नाशिक के पास त्र्यंबकेश्वर मंदिर गए जहां उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में पूजा और हवन किया. इरफान कब आए ये पूजा कब हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है. इरफान महज दो दिनों के लिए भारत आए थे. जिसके बाद वो वापस लंदन लौट गए.

[ यह भी पढ़ें : WOW : फिल्म कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर ने बदला अपना अवतार, मुछों को कहा ''बाय-बाय'']

इरफान खान पिछले 7 महीनो से अपना इलाज लंदन में करा रहे हैं. जहां उनसे मिलने कई सितारे पहुंचे थे. इरफान खान को जब डायग्नोकसिस में न्यू रोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद उनका इलाज लंदन में शुरू हुआ.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi