बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए हैं. कई दिनों से वो कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के प्रमोशन में भी नहीं जा पाए थे. इस जानकारी को इरफान ने खुद ही ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने फिर से एक लेटर ट्विटर पर शेयर किया है.
इरफान ने फिर किया ट्वीट
कुछ दिनों पहले इरफान खान को जॉन्डिस होने की खबरें मीडिया में आई थीं. इरफान ने खुद ही इसकी सूचना ट्विटर पर दी थी. जिसके बाद से वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के प्रमोशनल एक्टिविटी में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इरफान ने फिर से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको पूरे तरीके से हिला कर रख देती है. मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी. मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. हम सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं. तब तक मेरे लिए दुआ कीजिए.’
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
डॉक्टर ने दी थी आराम करने की सलाह
इरफान खान को कुछ दिनों पहले ही जॉन्डिस हो जाने का पता चला था. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. उनकी इस बीमारी की वजह से दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.