live
S M L

इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश ने की विक्की कौशल से मुलाकात, क्या जल्द नजर आएगी जोड़ी?

विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है

Updated On: Jan 14, 2019 08:08 AM IST

Arbind Verma

0
इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश ने की विक्की कौशल से मुलाकात, क्या जल्द नजर आएगी जोड़ी?

अपनी कातिलाना अदाओं से लाखों लोगों का दिल चुराने वाली प्रिया प्रकाश वारियर हमेशा सुर्खियों में ही बनी रहती हैं. वो मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के टीजर गाने ‘मानिकेय मलराय पूवी’ के जरिए रातों रात सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन इस वक्त जो खबर सामने आ रही है वो ये है कि प्रिया इन दिनों मुंबई में हैं और बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता से मुलाकात की है.

प्रिया प्रकाश ने की विक्की से मुलाकात

इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों मुंबई में हैं. उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल से मुलाकात की है. इतना ही नहीं प्रिया ने विक्की के साथ अपने आइकॉनिक सीन को भी दोहराया है. प्रियं ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. विक्की खुद भी प्रिया के इस आइकॉनिक सीन को दोहराते हुए नजर आए. प्रिया और विक्की ने साथ में काफी वक्त बिताया जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आ सकती है.

View this post on Instagram

@priya.p.varrier @vickykaushal09 #vickykaushal #priyavarrier #uri

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09_) on

उरी ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और मोहित रैना ने भी अहम भूमिका निभाई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi