live
S M L

‘सिंबा’ पर थी प्रिया प्रकाश वारियर की नजर, अब इस फिल्म से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

साल 2019 के शुरू होते ही एक बार फिर से इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर की चर्चा होने लगी है

Updated On: Jan 15, 2019 08:27 AM IST

Arbind Verma

0
‘सिंबा’ पर थी प्रिया प्रकाश वारियर की नजर, अब इस फिल्म से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

साल 2019 के शुरू होते ही एक बार फिर से इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर की चर्चा होने लगी है. हाल ही में प्रिया ने विक्की कौशल से मुंबई के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की थी. उनके बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी खबरें लगातार आ रही हैं. मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के टीजर रिलीज के बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिया किस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती थीं.

श्रीदेवी बंगला का टीजर हुआ रिलीज

प्रिया प्रकाश वारियर अब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं. उनकी हिंदी फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का टाइटल है ‘श्रीदेवी बंगला’. इस टीजर में प्रिया कई शेड्स में नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रिया प्रकाश का नाम ‘सिंबा’ के लिए सामने आ रहा था. हालांकि, बाद में इस फिल्म में सारा अली खान की एंट्री हो गई. लेकिन बीते दिनों आई एक तस्वीर की वजह से ये चर्चा फिर से होने लगी. हालांकि, प्रिया ने ये साफ किया था कि ये सब महज एक अफवाह है.

सिंबा पर थी प्रिया की नजर

प्रिया, रणवीर सिंह की फैन हैं और उनके साथ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी भी बनाना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो किस हिंदी फिल्म में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं सिंबा का हिस्सा बनना चाहती थी. ऐसी कई सारी अफवाहें थीं कि मैं सिंबा का हिस्सा बनने वाली हूं, लेकिन काश ये सब सच होता क्योंकि मैं रणवीर सिंह की बहुत बड़ी फैन हूं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi