पूरी दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. हर तरफ आज महिलाओं का बोलबाला है. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आज चल रही हैं. और तो और आज गूगल भी डूडल बनाकर महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को दिखा रहा है. बॉलीवुड के सितारों ने भी आज महिलाओं के सम्मान में सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को उड़ेला है.
अक्षय कुमार को महिलाओं ने किया प्रेरित
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महिलाओं के प्रति अपने सम्मान को जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘स्वच्छ शक्ति 2018’ के नाम से एक वीडियो को साझा किया है. दरअसल, ये वीडियो स्वच्छ भारत अभियान का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने महिलाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि, ‘अपने गांव के लोगों को इन महिलाओं ने प्रेरित किया है.’
Kudos to these women champions from across the country for playing a monumental role in motivating their villages and displaying their unending #SwachhShakti. @swachhbharat #WomensDayhttps://t.co/MzYU6nsG1B
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 8, 2018
अमिताभ और काजोल ने भी मनाया महिला दिवस
काजोल ने तो सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो फ्लाइंग किस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लोगों को महिला दिवस की बधाई दी है. वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन, नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या बच्चन की कई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ ने स्वच्छ भारत अभियान के एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. कुछ इसी तरह सुनील शेट्टी, कटरीना कैफ, रितेश देशमुख, चित्रांगदा सिंह, अनिल कपूर, हुमा कुरैशी और विवेक ओबेराय समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने महिलाओं के प्रति अपने सम्मान का इजहार किया है.
Fight like a woman #happywomensday pic.twitter.com/Hinw2ScEm4
— Kajol (@KajolAtUN) March 8, 2018
T 2736 - On International Women's Day , an ode to women and to the women Champions of Swachh Bharat : #SwachhShakti & @SwachhBharat Video link: https://t.co/BGvv0uBxHK
and this my Personal commendation :https://t.co/AgZsaUFAbG pic.twitter.com/vFmRUS2Hdn— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.