साल 2018 में जोरदार धमाका किया है इंटरनेशनल सिंगर रिकी मार्टिन ने. बड़े गजब की खबर है कि उन्होंने अपने दो साल पुराने दोस्त और पार्टनर यवार युसफ से शादी कर ली है. रिकी मार्टिन समलैंगिक हैं. दो साल से इन दोनों का अफेयर चल रहा था.
इन दोनों का अफेयर साल 2016 में शुरु हुआ था. रिकी मार्टिन 46 साल के हैं जबकि उनके पार्टनर 33 साल के हैं. युसफ सीरिया में जन्मे एक स्वीडिश कलाकार हैं. इन दोनों ने पिछले साल नवंबर में ही सगाई की थी और दो महीने से ही वो लॉस एंजेलिस में ही रह रहे थे.
रिकी ने हालांकि शादी की तारीख तो नहीं बताई मगर ई! टेलीविजन से बातचीत में उन्होंने कहा कि, ‘मैं पति बन गया हूं. आने वाले कुछ महीनों में हम जबरदस्त पार्टी करने वाले हैं. हमने सभी पेपर साइन किए हैं. हम दोनों एक-दूसरे के हो चुके हैं और हमने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं.’
रिकी मार्टिन को लैटिन अमेरिका के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में जाना जाता है. उन्होंने दो बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. उनकी लड़कियों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी लेकिन उन्होंने शादी अपने दोस्त के साथ कर ली. उनके समलैंगिक होने की खबर जब उनके फैंस को लगी तो कई नाराज भी हो गए.
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जैद को सम्मानित किए जाने पर गहरा अफसोस जताया है
फेसबुक वहां खबर और सूचनाएं पाने का पहला प्लेटफॉर्म है. लोकल मीडिया को फेसबुक रिप्लेस कर चुका है, इसलिए कोई इन्हें जांचता भी नहीं
देश में दलित, रोजगार और महिला सुरक्षा के विषय पर उठ रहे सवालों के बीच संघ की बैठक में विचारधारा और पहुंच’ का दायरा बढ़ाने पर खासा जोर रहा
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया
पीड़ित मॉडल के इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उसका समर्थन किया. सबने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की