डायरेक्टर साजिद खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. यौन शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन सख्त होते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि, हाल ही में उन पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें ‘हाउसफुल 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
1 साल के लिए हुए सस्पेंड
यौन शोषण के आरोपों में घिरे डायरेक्टर साजिद खान को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, ‘साजिद खान को पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.’ ऐसा उन पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद किया गया है. एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इससे पहले एक महिला पत्रकार ने भी साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी.
Indian Film & Television Directors' Association suspends Sajid Khan for one year over sexual harassment complaints against him. #MeToo (file pic) pic.twitter.com/lkUQEX3uIZ
— ANI (@ANI) December 12, 2018
‘हाउसफुल 4’ से निकाला गया बाहर
साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें ‘हाउसफुल 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. फिल्म न छोड़ने की सूरत में अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग तक करनी बंद कर दी थी. इसी फिल्म के एक दूसरे कलाकार नाना पाटेकर पर भी यौन शोषण के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें भी फिल्म से बाहर जाना पड़ा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.