live
S M L

इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की घर वापसी के लिए बॉलीवुड कर रहा है प्रार्थना

बीते दिन ही एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन लापता हो गए थे

Updated On: Feb 28, 2019 10:51 AM IST

Arbind Verma

0
इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की घर वापसी के लिए बॉलीवुड कर रहा है प्रार्थना

बीते दिन ही एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन लापता हो गए थे. बाद में पाकिस्तान ने ये दावा किया है कि अभिनंदन उनकी हिरासत में हैं. उनकी सकुशल वापसी के लिए आज हर कोई प्रार्थना कर रहा है और युद्ध न हो इसके लिए सबों से शांति का आह्वान किया है.

बॉलीवुड चाहता है अभिनंदन की वापसी

बॉलीवुड भी आज हिंदूस्तान और पाकिस्तान के बीच पनपे युद्ध के माहौल से चिंतित है. साथ ही हाल ही में एयर फोर्स के विंग कमांडर के पाकिस्तान में होने को लेकर भी चिंतित हैं. बॉलीवुड सितारे उनकी सकुशल घर वापसी को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं. अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा कि, ‘विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार और प्रियजनों को मजबूती और ताकत मिले. इस कठिन घड़ी में राष्ट्र की प्रार्थना और आत्मा उनके साथ है. आशा करती हूं कि प्रतिष्ठित अधिकारी शीघ्र ही भारत की धरती पर वापस आएंगे.’ वहीं, सुष्मिता सेन ने कहा है कि, ‘हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

आतंकवाद के खिलाफ थी भारत की कार्रवाई

सेलिना जेटली ने कहा कि, ‘भारत की मंगलवार को कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी और किसी भी नागरिक को चोट नहीं आई थी और किसी भी सैन्यकर्मी को निशाना नहीं बनाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने जो किया वो युद्ध का कार्य किया. उन्होंने सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया, जबकि कोई भी युद्ध नहीं चाहता. पाकिस्तान ने तनाव को बढ़ा दिया है. विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi