live
S M L

अब आमिर और माधुरी की इस फिल्म का बनने वाला है रीमेक, इंदर कुमार ने किया खुलासा

फिलहाल 'टोटल धमाल' के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा कर रहे हैं इंदर कुमार

Updated On: Feb 10, 2019 05:12 PM IST

Arbind Verma

0
अब आमिर और माधुरी की इस फिल्म का बनने वाला है रीमेक, इंदर कुमार ने किया खुलासा

बॉलीवुड में स्टारकिड्स लगातार डेब्यू कर रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड में लगातार फिल्मों के रीमेक भी बनाए जा रहे हैं. हाल ही में कई सारी फिल्मों के रीमेक बनाए गए हैं लेकिन अब इस कड़ी में माधुरी दीक्षित और आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ का नाम भी जुड़ने वाला है.

दिल का बनने वाला है रीमेक

हाल ही में डायरेक्टर इंदर कुमार ने बताया है कि वो आमिर खान और माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए वो काफी वक्त से प्लानिंग कर रहे थे. इंदर कुमार ने इस फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी भी साझा की है. उन्होंने कहा है कि ‘दिल’ के रीमेक के लिए स्क्रिप्ट भी तैयार की जा चुकी है. इंदर कुमार के मुताबिक, ‘मैं पिछले काफी वक्त से ‘दिल’ के रीमेक की प्लानिंग कर रहा हूं. हम लोगों ने इसके लिए स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है. अभी हमने इसे ‘दिल अगेन’ नाम दिया है.’ जब इंदर कुमार से पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म में आमिर और माधुरी को लेंगे? तो उन्होंने कहा कि, ‘नहीं, मैं ये फिल्म दो नए कलाकारों के साथ बनाऊंगा. हालांकि, अभी हमने इसके लिए कास्टिंग शुरू नहीं की है.’

रिलीज को लेकर नहीं दिया जवाब

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर इंदर कुमार ने कहा कि वो अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं क्योंकि इससे दबाव आ जाता है. इंदर कुमार के मुताबिक, ‘मैं अभी तक ‘टोटल धमाल’ का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा कर रहा हूं. मैं अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं ‘दिल अगेन’ जल्द शुरू करूंगा लेकिन इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi