सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू 6 महीने की हो गईं हैं. इस मौके पर उन्होंने इनाया का जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी इनाया और अपने पती कुणाल खेमू के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और लिखा, “ये भले ही तुम्हारा पूरा जन्मदिन नहीं है लेकिन कोई भी वजह जिसमें तुम्हे सेलिब्रेट किया जा रहा हो वो बेहतर ही है.”
इस फोटो में कुणाल बेटी इनाया को केक काटने में मदद करते नजर आए वहीं सोहा उनके साथ इस हैप्पी टाइम को स्पेंड करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर अली खान भी मौजूद थे क्योंकि उन्हें सोहा के घर से निकलते समय मीडिया ने स्पॉट भी किया था.
आपको बता दें कि सोहा ने 29 सितंबर, 2017 को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेबी इनाया के जन्म से कुछ समय बाद उन्होंने अपनी बेटी की फोटोज को फैंस के बीच शेयर भी की था.
अब इनाया के रूप में तैमूर को अपनी छोटी बहन भी मिल गई है. तैमूर और इनाया के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा था कि तैमूर अब बड़े हो रहे हैं और चीजों को कुछ हद तक समझने भी लगे हैं. तैमूर हमेशा उत्सुक रहते हैं और इसलिए उनके पिता सैफ अली खान इस बात से डरते भी हैं कि तैमूर अपनी मस्ती के चलते इनाया को चोट न पहुंचा दें. इसलिए वो लोग तैमूर को इनाया के पास अकेले नहीं रहने देते हैं.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.