गोवा पुलिस ने खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने और एक दूसरे वाहन को टक्कर मारने के आरोप में एक्टर प्रतीक बब्बर पर केस दर्ज किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोवा के पोरवोरिम इलाके में प्रतीक बब्बर की मोटरसाइकिल वन वे में घुस गई और उन्होंने एक दूसरे मोटरसाइकिल वाले को टक्कर मार दी. मामला बढ़ने पर पुलिस ने प्रतीक के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
Goa: Bollywood actor Prateik Babbar has been booked under the Motor Vehicles Act for dangerous driving. His vehicle knocked down a motor-cycle driver, after entering a one-way street at Porvorim police station. pic.twitter.com/dUmbKrTltf
— ANI (@ANI) October 10, 2018
प्रतीक इन दिनों गोवा में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. प्रतीक बब्बर ने पिछले महीने फिल्म मित्रों में एक छोटा सा रोल किया था और इससे पहले वो ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क में भी नजर आए थे. इस मामले की ज्यादा जानकारी के लिए आप बने रहिए हिंदी फर्स्टपोस्ट के साथ.
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी