पर्दे पर एक साथ भाई-बहन को एक्टिंग करते देखना दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव हो सकता है, क्योंकि हिंदी सिनेमा में ऐसे मौके काफी कम ही आते हैं. निर्माता प्रबाल रमन ने अपनी फिल्म 'दोबारा: सी योर एविल' में हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम को एक साथ कास्ट कर रोमांच पैदा करने की कोशिश की है.
एक ही फिल्म में एक साथ काम करने के अनुभवों को लेकर साकिब का कहना है, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि साथ काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह हुआ. हमने साथ में फिल्म की शूटिंग शुरू की तो थोड़ा असमंजस में जरूर था, लेकिन बाद में ये काफी मजेदार अनुभव रहा.'
देखिए दोबारा का भूतिया ट्रेलर
हुमा का इस बारे में कहना है, 'ये वाकई एक दिलचस्प अनुभव था. सेट से बाहर हम भले ही भाई-बहन थे ,लेकिन कैमरा ऑन होते ही मैं भूल जाती थी कि सामने खड़ा एक्टर कौन है? किरदार में उतरने के बाद मैं सिर्फ किरदार होती थी और ऐसा ही साकिब के लिए भी था.'
हुमा के मुताबिक 'मुझे लगता है कि हममें अलग-अलग तरह की ऊर्जा है. कलाकार के तौर पर ऐसा होता है और शूटिंग के दौरान यह ऊर्जा ही हमारी मदद करती है.'
प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित 'दोबारा: सी योर एविल' एक हॉरर फिल्म है. इसपर हॉलीवुड फिल्म 'ओकुलस' के रीमेक का आरोप लग रहा है.
सुनिए दोबारा का पहला गाना
साकिब इस आरोप को खारिज करते हुए कहते हैं, 'ये फिल्म ओकुलस से प्रेरित जरूर है, लेकिन पूरी तरह इसका रीमेक नहीं है. इस फिल्म में आपको काफी कुछ ऐसा दिखेगा मूल फिल्म में नहीं था.' साकिब सलीम और हुमा कुरैशी दोनों का ही करियर इन दिनों काफी अच्छा चल रहा है.
हुमा ने जहां 'जॉली एलएलबी' से अच्छी उड़ान भरी, वहीं साकिब के काम को उनकी पिछली फिल्म 'ढिशुम' में सराहा गया. करियर की इस रफ़्तार से खुश हुमा कहती हैं, 'मैं खुद को स्टार नहीं समझती हैं और बस अच्छी फिल्मों पर ध्यान देना चाहती हैं. अगर लोग मेरे काम को पसंद करते हैं तो खुशी तो होती ही है.'
इस बारे में साकिब का कहना है, 'यहां सबके लिए समान अवसर मौजूद हैं.अगर आपमें प्रतिभा है तो देर से ही सही पहचान तो बनती ही है.'
प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित 'दोबारा: सी योर एविल' की कहानी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुराने दर्पण को अपने परिवार में होने वाली मौतों और अन्य समस्याओं की वजह मानती है. ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.