बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता - निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में इस शो पर हाल ही में सोनम कपूर अपने भाई हर्षवर्धन कपूर और बहन रिया कपूर पहुंची. जहां इन सभी ने मिलकर शो को शूट किया. जिसकी एक तस्वीर हर्षवर्धन कपूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. वहीं इस शो के दौरान करण ने इन सभी से कई खास सवाल पूछे जो इनके निजी और प्रोफेशनल लाइफ जुड़े थे.
View this post on InstagramGet excited @sonamkapoor @rheakapoor @karanjohar #koffeewithkaran coming soon
आपको बता दें, कॉफी विद करण का यह छठवां सीजन है. जिसमें अब तक कई बड़े सितारों ने शिरकत की है. जिसमें रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर , अक्षय कुमार , कटरीना कैफ, वरुण धवन, सारा अली खान, सैफ अली खान जैसे सितारों ने शिरकत की है.
[ यह भी पढ़ें : Son Chiriya: रिलीज हो गया फिल्म का बेहतरीन टीजर, गोली चलाते नजर आए सुशांत ]
देखना मजेदार होगा जब ये कपूर के परिवार के बच्चे यहां यहां इस शो पर आपस में परिवार से जुड़े कई राज को खोलते नजर आएंगे. वहीं फिल्म की बात करें तो जहां हर्षवर्धन कपूर इस वक़्त अभिनव बिंद्रा की बायोपिक बिंद्रा की तैयारी कर रहे हैं. वहीं सोनम कपूर फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की रिलीज की तैयारी में हैं.
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई