live
S M L

प्रेगनेंसी की खबरों पर चिढ़ी इलियाना, सोशल मीडिया के जरिए निकाली भड़ास

इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सफाई दी है

Updated On: Apr 23, 2018 12:25 PM IST

Akash Jaiswal

0
प्रेगनेंसी की खबरों पर चिढ़ी इलियाना, सोशल मीडिया के जरिए निकाली भड़ास

इलियाना डीक्रूज को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. इन खबरों के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई मेसेजेस भी भेजने लगे. अब इन खबरों से परेशान इलियाना ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात को साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

सबसे पहले इलियाना के बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन ने उनकी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो मिडिल फिंगर दिखाती हुईं नजर आईं. इस फोटो से वो सभी को ये संदेश देना चाहती थीं कि उनकी प्रेगनेंसी की न्यज गलत है.

“Art” ™

A post shared by Andrew Kneebone Photography (@andrewkneebonephotography) on

इसके बाद इलियाना ने अपनी बात को और भी साफ करते हुए खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

साथ ही उन्होंने एक और फोटो पोस्ट की और लिखा, “अच्छी चीजों को अपने पास रखें और बकवास बातों पर ध्यान दें.”

Inhale the good sh*t— —Exhale the bullsh*t. @andrewkneebonephotography

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

अंत में इलियाना ने अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा ‘नॉट प्रेग्नेंट’.

#notpregnant @andrewkneebonephotography

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

आपको बता दें कि इलियाना काफी समय से फोटोग्राफर एंड्रू क्नीबोन को डेट कर रही हैं. एंड्रू की इंस्टाग्राम प्रोफाइल इलियाना की कई सारी खूबसूरत फोटोज से भरी हुईं हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले इलियाना की एक तस्वीर देखने को मिली जिसमें वो अपना पेट छुपती हुईं दिखाई दे रही थीं. तभी से ही इन खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi