live
S M L

IIFA 2017 Winners: वरुण धवन को बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड

ये रही आईफा अवार्ड्स 2017 की विनर्स लिस्ट

Updated On: Jul 16, 2017 02:08 PM IST

Akash Jaiswal

0
IIFA 2017 Winners: वरुण धवन को बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड

न्यूयॉर्क में बॉलीवुड के सितारे आईफा अवार्ड के रंग में रंगे हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी इस अवार्ड पर कई सारे एक्टर्स और फिल्मी जगत से जुडी हस्तियों ने शिरकत की है.  आईफा अवार्ड्स के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही आईफा 2017 के विनर्स की घोषणा भी शुरू हो गई है.

ये रही अब तक की विनर्स लिस्ट:

बेस्ट डेब्यूटेंट मेल का अवार्ड दिलजीत दोसांझ को मिला है.

बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल का अवार्ड्स दिशा पटानी को फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मिला है.

आईफा अवार्ड फॉर वीमेन ऑफ द ईयर का खिताब इस वर्ष तापसी पन्नू को दिया गया.

एक्टर जिम सरभ को फिल्म 'नीरजा' के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है.

एक्टर वरुण धवन को फिल्म 'डिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए तुलसी कुमार को बेस्ट फीमेल प्ले बेक सिंगर का अवार्ड् दिया गया.

कनिका कपूर को भी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट फीमेल प्ले बेक सिंगर का अवार्ड् मिला.

आलिया भट्ट को मिन्त्रा स्टाइल आइकॉन अवार्ड ऑफ द ईयर से नवाजा गया .

अमिताभ भट्टाचार्या को फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' के लिए बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड मिला है. ये गाना 2016 के सबसे हिट गानों में से एक साबित हुआ था.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए प्रीतम को मिला है.

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए अमित मिश्रा को दिया गया है.

फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का एल्बम दर्शकों को खूब पसंद आया था. इसके गाने ‘चन्ना मेरेया’, ‘बुल्लेया’, ‘ए दिल है मुश्किल टाइटल ट्रैक’, ‘क्यूटीपाई’, और ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’ दर्शकों को बहुत पसंद आया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi