सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ देखने के लिए बेताब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है, कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो वो कपिल के साथ फिर से काम करेंगे. सुनील का ये बयान कुछ समय पहले उनके और कपिल के झगड़े के बाद आया है, दोनों के साथ काम करने को लेकर कायस लगाए जा रहे थे.
सुनील ने मीडिया को जियो कंपनी की कॉमेडी और क्रिकेट के मिश्रण पर आधारित वेबसीरीज 'जियो धन धना धन लाइव' के मौके पर अपने और कपिल के रिश्ते को लेकर बात किया. इस मामले में बातचीत के दौरान सुनील ने मीडिया से कहा - 'मैं अब आगे बढ़ चुका हूं। हम उस शो का हिस्सा थे जिसने इतिहास कायम किया। कुछ बातें आपके कंट्रोल में नहीं होती। जो कुछ भी हम दोनों के बीच हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था। उम्मीद करता हूं कि हमें अपनी-अपनी राह पर सफलता जरूर मिले।'
सुनील ने कहा - 'जितना अच्छा काम वो करते आएं हैं उतना आगे भी करते रहे।'
सवालों कइ दौरान सुनील से यह भी पुछा गया के क्या इस विवाद का असर उनके पर भी पड़ा. जवाब में सुनील ने कहा, 'बेशक पड़ा था और इससे निकलने के लिए कुछ वक्त भी लगा। जब रेग्युलर शो नहीं कर रहा था तो इवेंट्स में बिजी था। ऑफर्स भी थे लेकिन कुछ नया करना चाहता था। तभी इस नए शो का ऑफर आया। '
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय मुद्दों और रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत हो रही है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बच्चियों से बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से भूख हड़ताल पर थीं