live
S M L

'साराभाई vs साराभाई' के बाद आ रहा है 'हम पांच फिर' से

हम पांच कॉमेडी शो का ये तीसरा सीजन होगा.

Updated On: Apr 30, 2017 12:15 PM IST

FP Staff

0
'साराभाई vs साराभाई' के बाद आ रहा है 'हम पांच फिर' से

90 के दशक का पॉपुलर सिट-कॉम हम पांच फिर से वापस आ रहा है. शो के नए सीरीज का नाम होगा हम पांच फिर से. ये शो की तीसरी सीरीज होगी.

हालांकि लगभग 12 सालों बाद वापस आ रहे इस शो में काफी कुछ तब्दीलियां होंगी. कास्ट और कहानी में काफी बदलाव होगा. देखना होगा कि 2017 में प्रोड्यूसर्स कहानी में क्या मॉडर्न ट्विस्ट देंगे. साथ ही किन कलाकारों को इस सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

इस शो का प्रसारण मई से बिग मैजिक चैनल पर होगा. अभी शो के कास्टिंग पर काम चल रहा है.

चैनल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि शो अपने पुराने फॉर्मेट और उसी टेस्ट का रहेगा लेकिन आज के हिसाब से कुछ मॉर्डन ट्विस्ट शामिल किए जाएंगे.

हम पांच का प्रसारण पहली बार 1995 में शुरू हुआ था. ये सीजन 1999 तक चला था. इसके बाद इसका दूसरा सीजन 2005 में लाया गया. ये सीजन बस एक साल चला.

हम पांच एक मजेदार परिवार की कहानी है. जिसमें पिता बने अशोक सराफ अपनी पांच बेटियों की वजह से हमेशा मुसीबतों में फंसते रहते हैं. इसमें अशोक सराफ के अलावा प्रिया तेंदुलकर, राखी टंडन, भैरवी रायचूरा, वंदना पाठक और विद्या बालन मुख्य किरदार में थे.

साराभाई वर्सेस साराभाई के बाद ये एक और पुराने मशहूर शो की वापसी है. 90 के शोज के दीवानों के लिए ये डबल ट्रीट जैसा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi