live
S M L

OMG: छोटी सी उम्र में दे रहे हैं अजय देवगन के बेटे युग बड़े बड़ों को मात, वीडियो देखा क्या?

बॉलीवुड के कई स्टार्स अब तक HumFitTohIndiaFit कैंपेन से जुड़ चुके हैं

Updated On: May 30, 2018 11:29 AM IST

Arbind Verma

0
OMG: छोटी सी उम्र में दे रहे हैं अजय देवगन के बेटे युग बड़े बड़ों को मात, वीडियो देखा क्या?

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड और क्रिकेट के दिग्गज लोगों को फिटनेस चैलेंज दिया था, जिसके तहत लोगों ने उस चैलेंज को पूरा भी किया था. इस फिटनेस चैलेंज को काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला था. अब इन सभी के बाद अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग ने देश के युवाओं को फिटनेस चैलेंज दिया है.

अजय देवगन के बेटे ने किया वर्कआउट

अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग ने यंग इंडिया यानि कि पूरे देश के नौजवानों को फेटनेस चैलेंज दिया है. अजय देवगन ने बेटे के फिटनेस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उनका बेटा युग काफी खतरनाक स्टंट कर रहा है वो भी इतनी छोटी सी उम्र में. इस वीडियो के आखिर में एक डिस्कलेमर भी दिया गया है कि बच्चे इस स्टंट को प्रोफेशनल ट्रेनर की निगरानी में ही करें. अजय ने कैप्शन में लिखा कि, ‘युग का यंग इंडिया को हम फिट तो इंडिया फिटनेस चैलेंज.’

HumFitTohIndiaFit कैंपेन से जुड़े कई स्टार्स

बॉलीवुड के कई स्टार्स अब तक HumFitTohIndiaFit कैंपेन से जुड़ चुके हैं. इन स्टार्स में ऋतिक रोशन, रणदीप हुड्डा, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ, अनुष्का शर्मा और सौम्या टंडन जैसे कई कलाकार हैं. वैसे अजय के बेटे युग का ये फिटनेस चैलेंज वाकई कई लोगों को टक्कर देगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi