live
S M L

Shocking: राकेश रोशन को हुआ कैंसर, ऋतिक ने खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा

उन्हें कुछ हफ्ते पहले गले में प्रारंभिक चरण स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा डायग्नोज हुआ है

Updated On: Jan 08, 2019 11:21 AM IST

Arbind Verma

0
Shocking: राकेश रोशन को हुआ कैंसर, ऋतिक ने खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा

साल 2018 काफी लोगों के लिए शॉकिंग भरा रहा है. साल के शुरुआत में ही इरफान खान ने ये बताया था कि उन्हें कैंसर हुआ है. वो बीते साल मार्च से अपना इलाज लंदन में करवा रहे हैं. इरफान के कैंसर की खबर से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि पता चला कि सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर हो गया है. वो अपमेरिका में अपना इलाज करवा रही थीं. फिलहाल वो इलाज से ब्रेक लेकर भारत लौट आई हैं. इसके बाद आयुष्मान की पत्नी ताहिरा को भी ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सामने आई और अब ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन से जुड़ी भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं.

राकेश रोशन को हुआ थ्रोट कैंसर

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को थ्रोट कैंसर हुआ है. इसका खुलासा ऋतिक ने ही किया है. ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. ऋतिक ने लिखा कि, ‘आज सुबह पिता से तस्वीर खिंचवाने के लिए मैंने कहा. मैं जानता था वो आज सर्जरी के दिन जिम को मिस नहीं करेंगे. जिन लोगों को मैं जानता हूं उनमें से वो यकीनन सबसे स्ट्रॉन्ग इंसान हैं. उन्हें कुछ हफ्ते पहले गले में प्रारंभिक चरण स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा डायग्नोज हुआ है, लेकिन वो पूरे जोश में हैं क्योंकि वो इससे जंग लड़ने के लिए आज से तैयार हैं. एक परिवार होने के नाते हम खुशनसीब हैं कि हमें उनकी तरह लीडर मिला. लव यू डैड.’

सोनाली से मिलने गए थे ऋतिक-सुजैन

आपको बता दें कि, हाल ही में अमेरिका से इलाज करवा कर लौटीं सोनाली बेंद्रे से मिलने उनके घर पर ऋतिक और सुजैन पहुंचे थे. सुजैन ने तो अमेरिका में भी सोनाली से मुलाकात की थी. लेकिन अब जब राकेश रोशन से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आई हैं, वो वाकई में शॉकिंग हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi