ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक रहे संजय खान की आत्मकथा ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. संजय खान, सुजैन खान के पिता हैं और मशहूर सीरियल ‘टीपू सुल्तान’ की बदौलत घर-घर में जाने जाने वाले अभिनेता हैं. उनकी ये बायोग्राफी दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.
दीवाली पर रिलीज होगी बायोग्राफी
संजय खान की आत्मकथा ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई सारी जानकारियां मिलेंगी. इस किताब के जरिए संजय खान ने अपने पाठकों के लिए अपनी जिंदगी के हर एक पहलू को विस्तार से बताया है. ऋतिक ने खुद उनकी बायोग्राफी का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है और कहा है कि, ‘ये एक असली खान हैं, लेकिन इनकी असल जिंदगी की कहानी क्या है वो आप ऑटोबायोग्राफी में जानेंगे. ये बायोग्राफी जल्द ही लॉन्च होने वाली है और ये है ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ का पहला लुक पोस्टर.’
He is the original Khan and what a story he has to tell. Sanjay Khan's autobiography is going to be out soon. Here's the first look of his autobiography titled 'The Best Mistakes of My Life' https://t.co/5PwmB8pYzJ @TBMOMLbook #bestmistakes @penguinindia
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2018
40 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
आपको बता दें कि, संजय खान ने तकरीबन 40 फिल्मों में काम किया है. इनके अलावा वो ‘चांदी सोना’ और ‘काला धंधा गोरे लोग’ जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक भी रह चुके हैं. साथ ही संजय खान को उनके फिल्मों में दिए गए योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं