live
S M L

क्या बदल जाएगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट?

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' 25 जनवरी को रिलीज होनी है

Updated On: Dec 27, 2018 10:51 AM IST

Arbind Verma

0
क्या बदल जाएगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट?

कई सारी फिल्में इस आने वाले नए साल में रिलीज होने वाली है. ऋतिक रोशन की फिल्म भी उन्हीं में से एक है. काफी वक्त से ये खबर सामने आ रही थी कि ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी. क्योंकि इस फिल्म के साथ ही रिलीज हो रही कंगना और इमरान हाशमी की फिल्मों के ट्रेलर भी सामने आ चुके हैं लेकिन ऋतिक की फिल्म का अब तक टीजर भी सामने नहीं आया है.

क्या तय समय पर रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म?

कयासों का बाजार गर्म है कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी. क्योंकि इस फिल्म का अब तक टीजर भी रिलीज नहीं हो पाया है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है. इस फिल्म के साथ ही तीन और फिल्में कंगना की ‘मणिकर्णिका’, इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ और नवाजुद्दीन की फिल्म ‘ठाकरे’ रिलीज होने वाली है. हालांकि, फिल्म निर्माता इस बात से साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं कि ऋतिक की फिल्म की तारीख में कोई भी बदलाव होगा.

रिलीज टलने से होगा दूसरी फिल्मों को फायदा

आपको बता दें कि, अगर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट में बदलाव होता है तो ये मुमकिन है कि इस फिल्म का फायदा बाकी की तीनों ही फिल्मों को मिलेगा क्योंकि ऋतिक बड़े स्टार हैं. हालांकि, रिलीज की तारीख को लेकर निर्माता क्या फैसला लेते हैं इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi