live
S M L

ऋतिक रोशन ने रिलीज किया ‘काबिल’ का नया गाना

उर्वशी रौतेला का नया आइटम नंबर 'सारा जमाना... हसीनों का दीवाना'

Updated On: Dec 15, 2016 08:53 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
ऋतिक रोशन ने रिलीज किया ‘काबिल’ का नया गाना

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का नया गाना रिलीज किया है. हालांकि इस नए गाने की खास बात ऋतिक रोशन का डांस नहीं है. इस गाने को याद किया जाएगा उर्वशी रौतेला के लिए डांस के लिए.

उर्वशी ने इस आइटम नंबर में हुस्न और डांस का जमकर तड़का लगाया है.

उर्वशी इस गाने में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. अमिताभ बच्चन की 1981 में आई फिल्म ‘याराना’ के मशहूर गाने 'सारा जमाना...हसीनों का दीवाना...' को इस गाने में फिर से रीक्रिएट किया गया है. उर्वशी की शानदार डांस मूव्स के लिए इस गाने को आपको जरूर देखना चाहिए.

पढ़ें: सैफ़ की बेटी सारा करेंगी ऋतिक के साथ डेब्यू फिल्म

सिंगर रफ्तार और पायल देव ने इस रिक्रिएशन में अपनी आवाज दी है. ऋतिक के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने ऑरिजनल 'हसीनों का दीवाना' को कंपोज किया था. किशोर कुमार ने इस गाने में तब अपनी आवाज दी थी. डिस्को में इस गाने के रीमिक्स पर हमेशा से ही खूब ठुमके लगते रहे हैं. उसी की लोकप्रियता का फायदा इस नए गाने में उठाने की कोशिश की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi