live
S M L

Buzz : ऋतिक ने तलाक के 4 साल बाद सुजैन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़ें

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं जिनका नाम रिधान और रिहान है. अपनी शादी के 14 साल बाद आपसी मतभेद के चलते अलग होने का फैसला लिया था. लेकिन अब लगता है इस जोड़ी को बहुत जल्द साथ देखा जा सकता है

Updated On: Nov 25, 2018 11:22 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : ऋतिक ने तलाक के 4 साल बाद सुजैन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और डिजाइनर सुजैन खान भले ही 4 साल पहले तलाक लेकर अलग हो गए हों. लेकिन दोनों को कई बार अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताते स्पॉट किया जाता रहा है. जहां कई बार ऋतिक बच्चों और सुजैन को लेकर घुमने जाते हैं. हाल ही में अपनी एक ट्रिप के दौरान ऋतिक ने सुजैन के नाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा.

ऋतिक रोशन ने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि 'यहां मेरी सबसे करीबी दोस्त सुजैन हैं, जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं...यह अपने आप में एक पल है. ये मेरे बच्चों को एक कहानी बताता है कि एक दुनिया में लाइनों और विचारों से अलग हुआ जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी एक साथ आना संभव है.''

[ यह भी पढ़ें : Viral Video: रणवीर सिंह ने खुलेआम मंच से किया अपने प्यार का इजहार, शरमा गईं दीपिका, देखिए वीडियो ]

आपको बता दें, ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं जिनका नाम रिधान और रिहान है. अपनी शादी के 14 साल बाद आपसी मतभेद के चलते अलग होने का फैसला लिया था. लेकिन अब लगता है इस जोड़ी को बहुत जल्द साथ देखा जा सकता है क्योंकि सुजैन और ऋतिक की नजदीकियां दिन बी दिन बढती जा रही हैं. जिसके बाद सुजैन के पिता संजय खान ने दोनों के साथ फिर साथ होने की उम्मीद भी जताई थी. देखना कब एक दूसरे से फिर मिलते हैं ऋतिक और सुजैन खान.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi