बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और डिजाइनर सुजैन खान भले ही 4 साल पहले तलाक लेकर अलग हो गए हों. लेकिन दोनों को कई बार अपने बच्चों के साथ वक़्त बिताते स्पॉट किया जाता रहा है. जहां कई बार ऋतिक बच्चों और सुजैन को लेकर घुमने जाते हैं. हाल ही में अपनी एक ट्रिप के दौरान ऋतिक ने सुजैन के नाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा.
ऋतिक रोशन ने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि 'यहां मेरी सबसे करीबी दोस्त सुजैन हैं, जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं...यह अपने आप में एक पल है. ये मेरे बच्चों को एक कहानी बताता है कि एक दुनिया में लाइनों और विचारों से अलग हुआ जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी एक साथ आना संभव है.''
आपको बता दें, ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं जिनका नाम रिधान और रिहान है. अपनी शादी के 14 साल बाद आपसी मतभेद के चलते अलग होने का फैसला लिया था. लेकिन अब लगता है इस जोड़ी को बहुत जल्द साथ देखा जा सकता है क्योंकि सुजैन और ऋतिक की नजदीकियां दिन बी दिन बढती जा रही हैं. जिसके बाद सुजैन के पिता संजय खान ने दोनों के साथ फिर साथ होने की उम्मीद भी जताई थी. देखना कब एक दूसरे से फिर मिलते हैं ऋतिक और सुजैन खान.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है