live
S M L

ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन खान ने बताया इस तरह रखती हूं बच्चों का ध्यान, पढ़ें

सुजैन खान ने बताया 'मेरे दोनों बच्चे मुझे काफी प्रेरणा देते हैं ' घर और काम के बीच बैलेंस बनाना मेरी प्राथमिकता है'

Updated On: Mar 11, 2019 10:06 AM IST

Ankur Tripathi

0
ऋतिक रोशन से तलाक के बाद सुजैन खान ने बताया इस तरह रखती हूं बच्चों का ध्यान, पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लिया था. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं. लेकिन इस जोड़ी ने उन बच्चों के सामने अपने इस तलाक को सामने नहीं आने दिया. जिस वजह ये सुजैन और ऋतिक कई बार एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. जहां ये जोड़ी अपने बच्चों के साथ कभी लंच तो कभी मूवी पर एक साथ स्पॉट होती रहती है. हाल ही में सुजैन ने ऋतिक के साथ अपने तलाक और रिश्तों पर खुलकर बात की है.

View this post on Instagram

The mind must keep moving... Life as a gladiator.. #thecharcoalproject #exploration #upandup

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

सुजैन खान ने कहा '' मेरी मां(जरीन) और मेरी बहनें( फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा) मेरी जिंदगी में बेहद अहम रही हैं और उन्होंने मेरे करियर को भी बेहतर बनाने में मदद की है.' सुजैन आगे कहती हैं. '' मेरे दोनों बच्चे मुझे काफी प्रेरणा देते हैं ' घर और काम के बीच बैलेंस बनाना मेरी प्राथमिकता है. अगर इस बैलेंस में कहीं भी कमी आती है तो आप कहीं ना कहीं अपनी जिंदगी में पिछड़ रहे हैं.'

[ यह भी पढ़ें: Spotted Pics: अर्जुन कपूर के साथ सेक्सी अंदाज में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा ]

सुजैन ने कहा कि अगर आप किसी बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो अपने आपको रोकना नहीं चाहिए, चाहे आप उस आइडिया को लेकर निश्चिन्त ही क्यों ना हो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi