live
S M L

PHOTO: बच्चों के खातिर साथ आए ऋतिक-सुजैन

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की ये लेटेस्ट फोटोज आपने शायद ही देखी होंगी

Updated On: Oct 30, 2017 04:03 PM IST

Akash Jaiswal

0
PHOTO: बच्चों के खातिर साथ आए ऋतिक-सुजैन

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का भले ही काफी समय पहले डाइवोर्स हो गया है लेकिन इन्होंने अब भी एक अच्छे दोस्त के रूप में अपने रिश्ते को बरकार रखा है. साथ अपने तलाक के कारण ये अपने बच्चों पर भी किसी तरह की कोई तक्लीन नहीं आने देते.

ओने बेटे रिहान रोशन और रिधान रोशन के खातिर ये अक्सर एक साथ घुमते और पार्टी करते नजर आते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब ऋतिक और सुजैन जुहू के पीवीआर थिएटर में अपने बच्चों के साथ देखने पहुंचे.

मीडिया द्वारा क्लिक की गई इन फोटोज में देखा जा सकता है कि डाइवोर्स के बाद इन में आपस में कितना प्रेम है.

DSC_0135

DSC_0137

DSC_0141

DSC_0145

DSC_0146

DSC_0151

DSC_0152

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi