ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. जी हां ऋतिक की ये फिल्म अब 26 जुलाई को रिलीज होगी. अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म की टीम ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. लेकिन ख़बरों की मानें तो ऋतिक अपनी फिल्म कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' के साथ रिलीज नहीं करना चाह रहे थे. जिस वजह से उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है. ऋतिक रोशन ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर का खुलासा किया है.
Happy to announce that#Super30 is headed for release on July 26, 2019.
बहुत जल्द समय बदलने वाला है!
@RelianceEnt @NGEMovies @mrunal0801 @TheAmitSadh @nandishsandhu @super30film
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 12, 2019
मीटू अभियान की वजह से भी इस फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा. फिल्म के निर्देशक विकास बहल के फिल्म से हटने की खबरें आई थी, जिसकी वजह से फिल्म को शूट करने में देरी हुई. हालांकि, इस फिल्म को अब डायरेक्ट कौन कर रहा है, इस पर भी संदेह है. आपको बता दें, अब इस फिल्म को शूट होने के लिए बहुत समय है जहां अब फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से हो सकती है. ऋतिक रोशन ने अब तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं की थी जिस वजह से अब लगता है की ये सब शुरुआत से ही टीम ने सोच रखा था.
ऋतिक इस फिल्म में मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक है. इस फिल्म को फैंटम और रिलायंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.