ऋतिक रोशन ने मंगलवार को इंटरनेट सेंसेशन और सिंगर विद्या वॉक्स से मुलाकात की. ऋतिक ने कहा कि वो खुद भी इस इंडो-अमेरिकन सिंगर के फैन हैं. विद्या का असली नाम विद्या अय्यर है और इंटरनेट पर वो विद्या वॉक्स के नाम से पॉपुलर हैं.
ऋतिक ने विद्या के साथ अपनी मुलाकात की कुछ फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. ऋतिक ने लिखा, “देवियों और सज्जनों. विद्या वॉक्स मेरे घर आईं हैं. मैं क्या कहूं, मैं खुद इनका फैन हूं. म्यूजिक के लिए आपका धन्यवाद विद्या. आपके और शंकर के साथ मिलना काफी अच्छा रहा.”
Ladies and gentlemen, Vidya Vox is in the house! My house! What do I say , I’m such a fan. Thank you for the music @VidyaVox Was wonderful meeting you and shankar. pic.twitter.com/gOdB4tlRRc
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
ऋतिक के घर पर विद्या ने उनके साथ बातचीत की और सेल्फी भी ली. विद्या ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ऋतिक के साथ फोटोज शेयर करके लिखा, “ऋतिक आप बेस्ट हैं. मैं सोच भी नहीं सकती कि मैंने आपके साथ टाइम स्पेंड किया. अब तक सातवें आसमान पर हूं.”
When dreams come trueOn cloud 9! @iHrithik, you’re the best! pic.twitter.com/fv2EBxOayu
— Vidya (@VidyaVox) May 22, 2018
आपको बता दें कि विद्या इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और वेस्टर्न पॉप और इलेक्ट्रिकल म्यूजिक को मिक्स करके क्रिएटिव और आकर्षक म्यूजिक बनाने के लिए पॉपुलर हैं.
उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और आज उनके चैनल पर करीब 44 लाख फॉलोअर्स हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.