बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं जा रहा है. वो लगातार कोई न कोई दिक्कत में पड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऋतिक को लेकर एक खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि वो टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. जिस वजह से दिशा ने उनके साथ एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. ऋतिक ने जैसे ही इन खबरों को पढ़ा उन्होंने एक-एक कर सारे मीडिया हाउस को लताड़ लागाना शुरू कर दी. ऋतिक ने इस सारी वेबसाइट की खबरों का स्क्रीनशॉट लेकर इसे ट्वीट करते हुए अपने विचारों को पर्कट किया. देखिए ऋतिक रोशन के ट्वीटस .
‘भास्कर bhaisaab? कहाँ हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान ki प्रगति के लिए मेरी तरफ़ से यह ट्वीट. Next time सीधे बोल देना की help चाहिए। pic.twitter.com/f92izpXh1v
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 28, 2018
भास्कर की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा “भास्कर भाई साहब? कहां हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान की प्रगति के लिए मेरी तरफ से यह ट्वीट. अगली बार सीधे बोल देना की मदद चाहिए. ऋतिक ने बड़े शानदार अंदाज में इस मीडिया हाउस को अपनी रीडरशिप बढ़ाने के लिए गलत खबर ना लिखने की हिदायत दी.
[ यह भी पढ़ें : Fake Linkup : ऋतिक के 'फ्लर्ट' करने की खबरों को दिशा पटानी ने बताया बेतुका ]
मेरे प्यारे मित्र ‘पत्रिका जी”, कसरत करते हो? थोड़ा gym जाओ। mind से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस donkey किक्स, बीस monkey रोल & 2 dog jumps आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड luck. गुड day. And लव you टू :) pic.twitter.com/ikuNWmie21
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 28, 2018
इसके बाद ऋतिक ने नंबर लगाया पत्रिका का इनकी खबर का स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए ऋतिक ने लिखा 'मेरे प्यारे मित्र ‘पत्रिका जी”, कसरत करते हो? थोड़ा जीम जाओ. दिमाग से सारा कचरा निकल जाएगा. खासकर बीस डोंकी किक्स, बीस मंकी रोल & 2 डॉग जम्प्स आप के लिए सही रहेगा. जरूर कीजिएगा. गुडलाक. गुड डे. और लव यू टू :)' ऋतिक रोशन ने इन सारी खबरों को बकवास बताया है.
वहीं दिशा पटानी ने भी इन खबरों पे एक ट्वीट करते हुए इन्हें बेतुकी और गैर जिम्मेदार गपशप बताया .
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.