2017 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं कर पाई. अब एक बार फिर ऋतिक दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में लौट आए हैं. बीतें कई दिनों से उनकी आनेवाली फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर चर्चा की जा रही थी. अब इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है.
ऋतिक रोशन बने मैथेमेटिशियन
फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक पॉपुलर मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इस बायोपिक फिल्म के जरिए ऋतिक आनंद कुमार के जीवन से जुड़े संघर्षों को बड़े पर्दे पर दर्शाते नजर आएंगे. इसी के साथ ये पहली बार होगा जब ऋतिक किसी बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे.
इंटरनेट पर रिलीज हुआ फर्स्ट लुक
इस फिल्म से ऋतिक के फर्स्ट लुक को फैंटम फिल्म्स में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लुक को शेयर करके उसे कैप्शन दिया गया, “बनारस के पहले पन्नों से. आनंद कुमार के रूप में ऋतिक रोशन.” इस नए लुक में ऋतिक घनी दाढ़ी रखे नजर आए. वहीं इसी के साथ उनके बाल भी बिखरे नजर आ रहे हैं. हलकी सी स्माइल के साथ ऋतिक इस किरदार में ढले हुए नजर आ रहे हैं.
From the first page in Benares! @ihrithik as Anand Kumar! #Super30 @Super30Film @RelianceEnt @NGEMovies @anandteacher pic.twitter.com/ddnhDqyI5B
— Phantom Films (@FuhSePhantom) February 6, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए ऋतिक करीब 10 दिनों तक बनारस और पटना में शूट करेंगे. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इस फिल्म में फीमेल लीड को लेकर कोई खास जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है. ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पांच बार हुबली से विधायक रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है