live
S M L

#RIP SRIDEVI: उलझती ही जा रही है श्रीदेवी की मौत की गुत्थी

श्रीदेवी का शव भारत लाने के साथ-साथ अब फैंस को इस बात का भी इंतजार है कि उनकी मौत कैसे हुई इसका भी सही जवाब मिले

Updated On: Feb 27, 2018 12:41 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
#RIP SRIDEVI: उलझती ही जा रही है श्रीदेवी की मौत की गुत्थी

जैसा कि शुरु से माना जा रहा था श्रीदेवी के मौत का ये केस उतना सीधा और सरल दिख नहीं रहा है. जैसे-जैसे दिन और घंटे बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे नई-नई जानकारियां श्रीदेवी की मौत के रहस्य को उलझाती जा रही हैं.

टाइमिंग पर उठ रहा है सवाल

श्रीदेवी की मौत कितने बजे हुई इस सवाल का जवाब भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मिलता नहीं लग रहा है. क्योंकि पोस्टमॉर्मट रिपोर्ट में उनकी मौत का वक्त शनिवार की रात 10 बजे के आसपास बताया गया है. तो फिर 9 बजे पुलिस को किसने फोन किया और पुलिस वहां कैसे पहुंच गई?

पहले हार्ट अटैक-अब डूबने से हुई मौत

पोस्टमॉर्टम से पहले कहा जा रहा था कि श्रीदेवी को हार्ट अटैक हुआ था. जब उनको अस्पताल ले जाया गया था तो उस वक्त किस तरह का इलाज करने की कोशिश की गई और कैसे ये तय हुआ कि उनको हार्ट अटैक से रिवाइव करने की कोशिश की जाए.

कौन-कौन था श्रीदेवी के साथ?

इस बात का जवाब भी साफ तौर पर नहीं मिल पाया है कि आखिरी बार श्रीदेवी को किसने देखा था और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था तो कौन-कौन उनके साथ था?

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi