live
S M L

BIGG BOSS12 : सलमान के शो में एंट्री करने को तैयार हैं बॉलीवुड की ये हॉट बहनों की जोड़ी

खबर के मुताबिक तनुश्री दत्ता और इशिता दत्ता शो में एंट्री करने वाली हैं

Updated On: Sep 06, 2018 02:55 PM IST

Rajni Ashish

0
BIGG BOSS12 : सलमान के शो में एंट्री करने को तैयार हैं बॉलीवुड की ये हॉट बहनों की जोड़ी

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ का सलमान खान ने प्रेस मीट के साथ शानदार आगाज किया. शो में सलमान ने पहले सेलेब कपल के तौर पर पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इंट्रोड्यूस किया. इसके साथ ही बॉलीवुड की दो हॉट एंड सेक्सी बहनों की जोड़ी भी सलमान के शो का हिस्सा बन सकती हैं. स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के मुताबिक तनुश्री दत्ता और इशिता दत्ता शो में एंट्री करने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस वाले और कलर्स टीवी के लोग दत्ता बहनों से बातचीत कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों आज शो साइन कर लेंगी. बिग बॉस, तनुश्री और इशिता को शो में लेने में बहुत दिलचस्प हैं. वो इसमें बॉलीवुड फ्लेवर चाहते हैं जो पिछले सीजन में नहीं था. दोनों अगर शो में जाती हैं तो सेलेब्रिटी जोड़ी बन कर जाएंगी.इशिता दत्ता को कपिल शर्मा के साथ फिल्म फिरंगी में देखा गया था. शादी के कुछ दिन पहले यानी नवंबर 2017 में इशिता ने वत्सल सेठ से इस्कौन टेम्पल में शादी की थी. इशिता की बहन तनुश्री दत्ता को फिल्म आशिक बनाया आपने से खूब लोकप्रियता मिली लेकिन इसके बाद इनका करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं चला. तनुश्री बाद में US शिफ्ट हो गयी और कुछ समय पहले ही लौटी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi