live
S M L

दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया के साथ डेट पर गए विल स्मिथ

पैरोडी क्लिप यू-ट्यूब पर शेयर हुआ है ये वीडियो

Updated On: Apr 01, 2018 05:22 PM IST

Arbind Verma

0
दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया के साथ डेट पर गए विल स्मिथ

ये बात सुनने में बड़ी ही अजीब लगेगी लेकिन है सही कि हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया के साथ डेट पर गए थे. जब डेट पर विल ने सोफिया को किस करने की कोशिश की तो सोफिया ने कहा कि, ‘हम दोस्त हो सकते हैं, हमें थोड़ा समय साथ में बिताना चाहिए. जिसके बाद सोफिया ने विल को आंख भी मारी.’

सोफिया ने नहीं दिया विल को किस

दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ का एक वीडियो सामने आया है जसिमें वो सोफिया के साथ डेट पर गए हैं. इस वीडियो में ये साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह सोफिया ने विल को फ्रेंडजोन कर दिया. विल ने सोफिया को किस करना चाहा लेकिन सोफिया ने उन्हें किस करने की परमिशन नहीं दी. इस डेट की शुरूआत में स्मिथ ने सोफिया से पूछा कि उनका फेवरेट म्यूजिक कौन सा है? इस पर सोफिया ने जवाब दिया कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बहुत पसंद है. सोफिया ने मौका देखकर ये भी कह दिया कि उन्होंने विल के गाने भी सुने हैं, लेकिन उन्हें वो खास पसंद नहीं हैं.

पैरोडी क्लिप यू-ट्यूब पर शेयर हुआ है ये वीडियो

गुरूवार को इस वीडियो की एक पैरोडी क्लिप यू-ट्यूब पर शेयर की गई है. जिसमें स्मिथ ने सोफिया को इम्प्रेस करने की काफी कोशिश की, लेकिन हर बार वो नाकाम रहे. ये रोबोट 60 अलग-अलग तरह के फेशियल एक्सप्रेशन बना सकती है. इस आर्टिफिशियली इंटेलीजेंट ह्यूमेनॉइड को हेनसन रोबोटिक्स ने डेवलप किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi